28.1 C
Bhilai
Sunday, February 23, 2025

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंजीनियर्स के लिए निकली हैं 807 पदों पर भर्ती, UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स का फॉर्म भरने की कल लास्ट डेट

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात NTPC और BECIL में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात IPL के 18वें सीजन की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात जयपुर में स्कूल के पास हुए अमोनिया लीक और UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2025 के एप्लिकेश फॉर्म की लास्ट डेट की। करेंट अफेयर्स 1. तेलुगू एक्ट्रेस सी. कृष्णावेनी का निधन 16 फरवरी को तेलुगू एक्टर और प्रोड्यूसर सी. कृष्णावेनी का 102 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 1938 में कच्चा देवायनी नाम की फिल्म से डेब्यू किया था और वो पूरे करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2. IPL के 18वें सीजन का पहला मैच 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने शाम 5.30 बजे 18वें सीजन का शेड्यूल रिलीज किया। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में 22 मार्च को होगा। इस बार 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. NTPC में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर निकली भर्ती केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NTPC लिमिटेड ने 400 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार कंपनी की वेबसाइट ntpc.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: एज लिमिट: सैलरी : 2. BECIL में 407 पदों पर निकली भर्ती; 10वीं, 12वीं पास को मौका ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: पद के अनुसार 10वीं, 12वीं, एमए, एमएससी, बीई, बीटेक की डिग्री। एज लिमिट: जारी नहीं सैलरी: 35,400 – 78,800 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस: फीस: अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. जयपुर में अमोनिया गैस लीक, 6 से ज्यादा स्कूली बच्चे प्रार्थना सभा में बेहोश हुए जयपुर के सिमलिया थाना क्षेत्र के गड़ेपान में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) प्लांट के नजदीक अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इसके चलते शनिवार 15 फरवरी को गवर्नमेंट स्कूल के कम से कम 16 स्टूडेंट्स इसकी चपेट में आ गए। प्रार्थना सभा में अचानक हुई परेशानी जब सुबह की प्रार्थना सभा में स्टूडेंट्स स्कूल परिसर में खड़े थे, तभी गैस की तेज गंध फैल गई। कई स्टूडेंट्स को सांस लेने में दिक्कत हुई, जबकि कुछ बेहोश हो गए और कुछ उल्टी करने लगे। इससे स्कूल में स्टूडेंट्स और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों और स्कूल अधिकारियों के मुताबिक, CFCL प्लांट से गैस रिसाव के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। 2. UPSC CSE आवेदन की कल आखिरी तारीख UPSC ने 22 जनवरी को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 18 फरवरी 2025 है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 फरवरी थी। इस साल 979 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा UPSC IFoS यानी इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉरेस्‍ट सर्विस के लिए 150 पद भरे जाएंगे। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles