27.3 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:कोल इंडिया लिमिटेड में निकली 640 पदों पर भर्ती; दिल्‍ली मेट्रो में ऑफिसर्स की वैकेंसी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात कोल इंडिया लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में निकली भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे सेना और NTPC के बीच हुई साझेदारी के बारे में। टॉप स्टोरी में बताएंगे दिल्ली में हुए स्टूडेंट सुसाइड और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कैंसिल किए गए एग्जाम के बारे में। करेंट अफेयर्स 1. NTPC और इंडियन आर्मी ने लद्दाख में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए सहयोग किया
NTPC ने 25 अक्टूबर को लद्दाख के चुशुल में सोलर हाइड्रोजन-बेस्ड माइक्रोग्रिड स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है। इस कदम से ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग करते हुए लद्दाख में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी NTPC ने इस सोलर हाइड्रोजन-बेस्ड माइक्रोग्रिड सिस्टम को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया है। इसमें हाइड्रोजन का उपयोग ऊर्जा भंडारण माध्यम के रूप में किया जाता है, जिससे पूरे वर्ष चौबीसों घंटे 200 किलोवाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी। 2. महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास लिया
25 अक्टूबर को भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने खेल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसका ऐलान किया। रानी रामपाल हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद की रहने वाली हैं। 1994 में जन्मी रानी रामपाल बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं और उनके पिता रामपाल तांगा चलाते थे। रानी रामपाल का भारतीय हॉकी टीम में पहली बार 2009 में चयन हुआ था। उस समय उनकी उम्र करीब 15 साल थी, 2009 में जर्मनी में जूनियर विश्व कप खेला था, जिसमें भारत ने कांस्य पदक जीता था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. कोल इंडिया लिमिटेड में 640 पदों पर निकली भर्ती
कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : 2. दिल्ली मेट्रो में ऑफिसर की भर्ती ; ऐज लिमिट 55 से 62 वर्ष
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जनरल मैनेजर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : पद के अनुसार 55-62 वर्ष सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. दिल्ली में JEE स्टूडेंट ने सुसाइड किया दिल्ली के ओखला इलाके में 17 साल की JEE स्टूडेंट ने 7 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। लड़की 12वीं पास करने के बाद JEE की तैयारी कर रही थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पढ़ाई का प्रेशर नहीं झेल सकी। घरवालों को उससे काफी उम्मीदें थीं जिन्‍हें वो उन्हें पूरा नहीं कर सकी। 2. RPSC ने कैंसिल किए दो एग्जाम्स राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने 2022 रेवेन्‍यू ऑफिसर ग्रेड 2 और ए‍क्‍जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड 4 एग्‍जाम कैंसिल कर दिया है। 1 लाख 96 हजार से ज्यादा स्‍टूडेंट्स ने 14 मई 2023 को ये एग्‍जाम दिया था। इससे 111 ऑफिसर पद भरे जाने थे। RPSC ने परीक्षा में नकल के आरोपों की जांच के बाद ये फैसला लिया है। इस भर्ती के लिए अब दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।​​​​​​​ ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles