नमस्कार आज टॉप जॉब्स में बात बिहार SSC में स्टेनोग्राफर की भर्ती और SSC दिल्ली में हेड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन की। करेंट अफेयर्स में जानकारी PM मोदी के नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट का उद्घाटन करने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात पाकिस्तान के अपने करिकुलम में ऑपरेशन सिंदूर शामिल करने की। करेंट अफेयर्स 1. PM मोदी ने नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने 25 सितंबर को नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। ये ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। 2. देश में पहली रेल बेस्ड मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम टेस्टिंग हुई 25 सितंबर को भारत ने पहली बार रेल पर बने मोबाइल लॉन्चर सिस्टम के जरिए अग्नि-प्राइम मिसाइल की टेस्टिंग की। यह कैनिस्टराइज्ड लॉन्चिंग सिस्टम से लॉन्च की गई। 3. CDS जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ा कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी (SCC) ने 24 सितंबर, 2025 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप जनरल अनिल चौहान की सर्विस को एक्सटेंड कर दिया है। वो 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे। 4. ICC ने USA क्रिकेट मेंबरशिप को सस्पेंड किया USA क्रिकेट (USAC) को नियम तोड़ने की वजह से ICC ने निलंबित कर दिया है। सरकारी नौकरी 1. SSC ने पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की वैकेंसी निकाली कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस में 552 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है। करेक्शन विंडो 23 से 25 अक्टूबर तक खुली रहेगी। एग्जाम दिसंबर 2025 / जनवरी 2026 में होंगे। 2. बिहार SSC ने स्टेनोग्राफर/स्टेनो टाइपिस्ट की भर्ती निकाली बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) 2025 की ओर से स्टेनोग्राफर/स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2025 से शुरू होंगे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET स्टूडेंट का MBBS एडमिशन से पहले सुसाइड महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक NEET स्टूडेंट ने MBBS में एडमिशन से ठीक पहले ही सुसाइड कर लिया।चंद्रपुर के अनुराग ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे MBBS करने की इच्छा नहीं है, जितना एक डॉक्टर कमाता है, उतना एक बिजनेसमैन भी कमा सकता है। मुझे ये सब नहीं करना है।’ अनुराग को NEET PG 2025 में 99.99 पर्सेंटाइल मिले थे। 22 सितंबर को उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना था, लेकिन उसी दिन उसने सुसाइड कर लिया। 2. पाकिस्तान ने अपने करिकुलम में ऑपरेशन सिंदूर जोड़ा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान ने अपने स्कूल करिकुलम में जोड़ी है। हालांकि, नई स्कूल बुक्स में बताई गई जानकारियां सच से काफी अलग हैं। नए सिलेबस में बताया गया है कि भारत ने पहलगाम में हुए हमले का आरोप जबरन भारत पर लगाया जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत को 4 दिन में ही हरा दिया। किताब में ये भी कहा गया है कि भारत ने ‘भारी नुकसान’ झेलने के बाद शांति की अपील की, और पाकिस्तान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में ही सीजफायर को मंजूरी दी। बता दें कि भारतीय सेना ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, और 12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी भी दी थी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
