21.1 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती, PGCIL में इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात PGCIL और बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे CDS जनरल के अल्जीरिया दौरे के बारे में और टॉप स्‍टोरी में बताएंगे ISRO चीफ की अध्यक्षता वाली कमेटी में NEET में क्या बदलाव सुझाए हैं। करेंट अफेयर्स ​​​​1. CDS जनरल अनिल चौहान 5 दिन की अल्‍जीरिया यात्रा पर गए
31 अक्‍टूबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ यानी CDS जनरल अनिल चौहान अल्‍जीरिया की 5 दिन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। वो 4 नवंबर तक दोनों देशों के बीच डिप्‍लोमैटिक और मिलेट्री कोऑपरेशन के मुद्दों पर बातचीत और समझौते करेंगे। अपनी विजिट के दौरान जनरल चौहान पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ, आर्मी जनरल सईद चानेग्रिहा से मुलाकात करेंगे। 2. राष्‍ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ
31 अक्‍टूबर को सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में राष्‍ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में शामिल हुए। एकता परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NCC और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं। इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर शो का प्रदर्शन किया। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट कोऑर्डिनेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ MSc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा : 21 – 45 वर्ष 2. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में ट्रेनी इंजीनियर की वैकेंसी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 47 पद पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत जनरल कैटेगरी के 21 पद, एससी के 7 पद, एसटी के 3 पद, ओबीसी के 12 और ईडब्ल्यूएस के 4 पद शामिल हैं। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को एक साल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : 30,000 -1,20,000 रुपए प्रतिमाह। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET एग्जाम में 6 बड़े बदलावों की सिफारिश
इसरो के चीफ रह चुके डॉ. के राधाकृष्णन की अगुवाई वाली एक कमेटी ने NEET की परीक्षा करवाने में कुछ बड़े बदलावों की सिफारिश की है। शिक्षा मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट में राधाकृष्णन कमेटी ने कई चरणों में परीक्षा करवाने, ऑनलाइन एग्जाम और हाइब्रिड मॉडल अपनाने जैसे कई बड़े बदलावों की सिफारिश की है। 2. दिल्ली HC ने रोहिंग्या बच्चों के स्कूल एडमिशन वाली याचिका खारिज की दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकल स्कूलों में रोहिंग्या शरणार्थियों के बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। यह PIL एक NGO ने दायर की थी। इसमें कहा गया था कि भारतीय संविधान के राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत शिक्षा रिफ्यूजी बच्चों का फंडामेंटल राइट है। याचिका में ये भी कहा गया कि दिल्ली सरकार और MCD इन बच्चों को आधार कार्ड न होने की वजह से एडमिशन नहीं दे रही हैं। चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने इस पर कहा कि कोर्ट इस मामले में नहीं पड़ेगा। बेंच ने कहा कि इस मामले में यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से बात की जानी चाहिए। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles