जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बैंक ऑफ बड़ौदा में 2,500 भर्ती; हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 170 वैकेंसी; CUET UG रिजल्ट जारी

0
12

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ बड़ौदा लोकल बैंक ऑफिसर की 2,500 पदों पर भर्ती की और हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड में डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की 170 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी को मिले त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च सम्मान की और टॉप स्टोरी में जानकारी CUET UG रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी को मिला त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान 4 जुलाई को त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया। 2. ट्रम्प का बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी संसद में पास 3 जुलाई को अमेरिकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो गया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 पदों पर भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद न्यूनतम 3 वर्षों की सेवा देना जरूरी होगा। इसके लिए उन्हें पांच लाख रुपए का एक बॉन्ड भरना होगा। यदि कोई उम्मीदवार इस निर्धारित सेवा अवधि से पहले इस्तीफा देता है या अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करता है तो उसे यह राशि बैंक को चुकानी होगी। यह शर्त बैंक द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग, संसाधनों और भर्ती प्रक्रिया की लागत को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 2. हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड में 170 भर्ती हरियाणा इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (HARTRON) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के 170 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hartron.org.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 4 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। एग्जाम 9 सितंबर को होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CUET UG रिजल्ट घोषित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्‍लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। ये एग्जाम्स 13 मई से 3 जून तक हुए थे। एग्जाम CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया गया था। CUET एग्जाम देशभर के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है। इस बार 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था। एग्जाम देश के 285 और विदेश के 15 शहरों में आयोजित किया गया था। 2. MP सरकार ने 12वीं टॉपर्स को लैपटॉप के लिए 25,000 रुपए ट्रांसफर किए 4 जुलाई को मध्यप्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं पास लगभग 94,234 मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए बैंक खातों में 25,000 रुपए ट्रांसफर किए। ये राशि MP बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2025 में 75% या उससे ज्यादा मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को दी गई। कुल 56,246 लड़कियों और 37,988 लड़कों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए गए। MP सरकार ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत छात्रों को यह पुरस्कार दे रही है। इसके लिए सरकार ने 238.98 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here