नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात ONGC में आवेदन शुरू होने और रेलवे में अप्रेंटिस की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात IISF का 11वें संस्करण समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात स्कूल में पोंछा लगवाते बच्चों के वायरल वीडियो की। करेंट अफेयर्स 1. IISF का 11वां संस्करण दिसंबर में चंडीगढ़ में होगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल यानी IISF का 11वां संस्करण दिसंबर में चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। ये चार दिवसीय कार्यक्रम 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। 2. अमेरिकी न्यू मेटल बैंड के फाउंडिंग मेंबर का निधन अमेरिकी न्यू मेटल बैंड ‘लिम्प बिजकिट’ के बेसिस्ट और फाउंडिंग मेंबर सैम रिवर का 48 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 3. प्रिंस एंड्रयू ने अपनी सभी रॉयल उपाधियां छोड़ीं ब्रिटिश किंग चार्ल्स III के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू ने अपनी सभी रॉयल उपाधियां छोड़ने का ऐलान किया है। टॉप जॉब्स 1. ONGC में अप्रेंटिस की भर्ती ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 2. पूर्वोत्तर रेलवे में आवेदन शुरू रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्वोत्तर रेलवे (RRC NER) ने गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी के वर्कशॉप में विभिन्न ट्रेड्स के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. प्राइमरी स्कूल में पोंछा लगाते बच्चों का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे क्लास में पोंछा लगाते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहने कचरा उठा रहे हैं और फर्श को साफ कर रहे हैं। घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक ये स्कूल कलेक्टर बंगले से महज 100 मीटर की दूरी पर है। 2.बेंगलुरु के स्कूल प्यून की आखिरी घंटी का वीडियो वायरल बेंगलुरु के बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्यून घंटी बजा रहे हैं और उनके आसपास स्कूल की सभी छात्राएं तालियां बजा रही हैं। दरअसल 38 साल की सर्विस के बाद ये उनकी आखिरी घंटी थी। इसका वीडियो स्कूल की ही किसी स्टूडेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसे अब तक 15.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। स्टूडेंट ने कैप्शन में लिखा, 38 साल बाद दास अंकल ने अपनी आखिरी घंटी बजाई। उनकी मुस्कुराहट, उनका शांत समर्पण, उनकी उपस्थिति – स्कूल के दिल की धड़कन का हिस्सा। आज, जब उन्होंने अपनी आखिरी घंटी बजाई, हम उनका जश्न मना रहे हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…