जॉब एजुकेशन बुलेटिन-एमपी में अखबार पर खिलाया मिड-डे मील:नोबेल विजेता जेम्‍स वॉटसन का निधन; दूरदर्शन और NPCIL में सरकारी नौकरी

0
6

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन और प्रसार भारती दूरदर्शन में निकली वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी DNA से जुड़ी खोज के लिए नोबेल प्राइज जीतने वाले जेम्स वॉटसन के निधन समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात MP के स्कूल में अखबार पर मिड डे मील खाते बच्चों के वायरल होने और डीएवी कॉलेज कैंपस में छात्र के खुद को आग लगाने की। करेंट अफेयर्स 1. भारत को 113 तेजस मार्क-1A इंजन मिले शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ लगभग 8,870 करोड़ रुपए की डील की। 2. नोबेल प्राइज विनर जेम्स वॉटसन का निधन नोबेल प्राइज विनर साइंटिस्‍ट जेम्स वॉटसन का निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। 3. तदाशा ​​​​​​झारखंड की पहली महिला DGP बनीं 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा झारखंड की पहली महिला DGP बन गई हैं। 4. लद्दाख और अरुणाचल में 13 सैन्य प्रोजेक्ट को मंजूरी नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सेना और अर्धसैनिक बलों के 13 प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दी है। टॉप जॉब्स 1. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में भर्ती न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 2. दूरदर्शन केंद्र में आवेदन शुरू प्रसार भारती में कॉपी एडिटर सहित अन्य के पदों पर भर्ती शुरू हुई। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए दूरदर्शन केंद्र को ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजना होगा। यह पद रेगुलर पद नहीं है। उम्मीदवारों को महीने में अधिकतम 7 असाइनमेंट दिए जाएंगे। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. मुजफ्फरनगर में DAV कॉलेज कैंपस में छात्र ने खुद को आग लगाई 7 नवंबर को UP के मुजफ्फरनगर में DAV कॉलेज के छात्र ने कैंपस में खुद को आग लगा ली। दरअसल प्रिंसिपल ने फीस जमा न होने पर छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया था। इससे नाराज होकर छात्र ने कॉलेज में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वो जलते हुए क्लासरूम की तरफ दौड़ा। इसमें छात्र 70% झुलस गया है। 2. अखबार पर मिड डे मील परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल MP के श्योपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं और इन बच्चों को रद्दी कागज पर मिड डे मील का खाना परोसा जा रहा है। घटना सामने आने के बाद श्योपुर जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ने घटना की पुष्टि की है और जांच के बाद स्वयं सहायता समूह का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here