जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में 103 भर्तियां; IRCTC में 64 वैकेंसी; MP में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एग्‍जाम होगा

0
8

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात SBI में ऑफिसर और IRCTC में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर की भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी मेहली मिस्री को टाटा ट्रस्ट से बाहर करने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में 30 हजार कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी की। करेंट अफेयर्स 1. मेहली मिस्री टाटा ट्रस्ट के ट्रस्ट्री बोर्ड से बाहर 28 अक्टूबर को मेहली मिस्री को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड से बाहर कर दिया गया। 2. भारतीय नौसेना IPRD 2025 के 7वें संस्करण की मेजबानी करेगी इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग यानी IPRD 2025 के 7वें संस्करण की मेजबानी भारतीय नौसेना करेगी। 3. देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR शुरू 28 अक्टूबर से देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन शुरू हुआ। 4. इंडियन एयरफोर्स में 6 नए मिड-एयर रीफ्यूलिंग विमान शामिल होंगे इंडियन एयरफोर्स 6 नए मिड-एयर रीफ्यूलिंग विमान खरीदेगा। हवा में ईंधन भरने वाले ये विमान इजराइल एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज यानी IAI से 8 हजार करोड़ में खरीदे जाएंगे। टॉप जॉब्स 1. SBI में ऑफिसर के पदों पर आवेदन शुरू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार recruitment.sbi.bank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. IRCTC में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. अमेजन 30 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 30 हजार कॉर्पोरेट रोल्स कम करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 10% कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। ये छंटनी HR, डिवाइस, सर्विस और ऑपरेशन्स सेक्टर्स मे हो सकती है। कंपनी ये फैसला खर्च कम करने के लिए कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी में कोरोना के समय ज्यादा भर्तियां कर ली गईं थीं। अब उसमें छंटनी की जाएगी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ये छंटनी AI की वजह से की जाएगी। 2. एमपी में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एग्‍जाम होगा मध्य प्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एग्जाम कराया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा- प्रदेश में रोजगार के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं। इनमें समय लगता है, जिससे रोजगार मिलने में देरी होती है। हमने तय किया है कि यूपीएससी की तर्ज पर एक ही एग्जाम कराएंगे। सीएम यादव ने कहा- पुलिस की भर्ती के लिए रिक्त 20 हजार से अधिक पदों को भरने का काम तीन साल में करना है। विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति, ग्रेड पे में परिवर्तन दूर करने के लिए सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में कर्मचारी आयोग का गठन किया जाएगा। कर्मचारी अधिकारियों की वेतन विसंगति दूर करने का काम इसके माध्यम से किया जाएगा। 3. राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म अब एक जैसी होगी नई ड्रेस में टाई और आईकार्ड नहीं होंगे। इसके साथ ही टीचर्स के लिए भी ड्रेस कोड शुरू किया जाएगा। राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here