टॉप न्यूज़ झगड़ा सुलझाने पहुंची थी पुलिस, पति ने घर में लगा दी आग… सिलेंडर फटा और सभी जलते हुए दौड़े By - December 14, 2024 0 33 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ के रायपुर में पति पत्नी के विवाद की आग ने पूरे घर को जला दिया। इनका झगड़ा सुलझाने पहुंचाने के लिए पहुंचे दो पुलिसकर्मी और तीन अन्य लोग भी इसमें झुलस गए। घटना में पति की मौत हो गई।