झगरुडीह गांव के घर में घुसी नीलगाय, विभाग ने किया रेस्क्यू

0
6

भास्कर न्यूज | देवरी देवरी प्रखंड के झगरुडीह गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक नीलगाय पास के जंगल से भटक कर एक ग्रामीण के घर में घुस आई। अचानक नीलगाय को घर के भीतर देख ग्रामीण हैरान रह गए और तत्काल सतर्कता दिखाते हुए घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन परिसर पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में वनकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद नीलगाय की स्वास्थ्य जांच पशु चिकित्सक की देखरेख में करवाई गई। समुचित इलाज के बाद उसे घोरंजी पहाड़ के समीप स्थित घने जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू अभियान में वनरक्षी राहुल कुमार, राजेश कुमार पंडित, कैटल गार्ड प्रयाग यादव, तेजनारायण सिंह, अनिल, चुड़का, मिथलेश एवं इम्तियाज शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यदि समय पर टीम नहीं पहुंचती तो जान-माल का नुकसान हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here