17.8 C
Bhilai
Monday, February 24, 2025

टिकटॉक स्टार अली, जिसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया:पत्नी की जासूसी कर गोली मारी, मां को लाश दिखाई और कहा- मैंने उसे मार दिया

‘मैंने उसे मार दिया’ 21 अक्टूबर 2021, टिकटॉक स्टार अली अबूलाबान ने मां वारा को कॉल कर जब ये बात कही, तो वो सिहर उठीं। उन्होंने जवाब में कहा, ‘ये मजाक की बात नहीं है, ये मत कहो, ये मजाक नहीं है।’ जब मां ने अली की बात पर यकीन करने से इनकार किया तो उसने कॉल कट कर उन्हें कुछ तस्वीरें भेजीं। अली द्वारा भेजी गई तस्वीरों में दो खून से लथपथ लाशें थीं। उनमें से एक लाश अली की पत्नी ऐना की थी। तस्वीरें देखकर वारा सहमकर जमीन पर गिर पड़ीं और घबराहट में उन्होंने सभी तस्वीरें तुरंत डिलीट कर दीं। बेटे की बात सुनकर उन्हें अपनी 5 साल की पोती की फिक्र हुई और वो तुरंत उसे लेने स्कूल निकल गईं। कुछ देर बाद अली ने 911 पर कॉल कर मदद मांगी। कॉल पर उसने कहा- ‘मेरी वाइफ खून से लथपथ पड़ी है, उसके साथ एक और लड़का है। जब मैं घर आया तो वो मृत मिले।’ चंद देर में ही मेडिकल टीम और पुलिस दरवाजा तोड़कर अपार्टमेंट में दाखिल हुई, तो घर पूरी तरह बेतरतीब था और वहां वाकई दो लाशें पड़ी थीं, लेकिन अली वहां नहीं था। अली की पत्नी एना के साथ दूसरा शख्स कौन था? अगर अली ने हत्या की तो उसने 911 पर कॉल क्यों किया? आखिर क्या थी, उस हत्या की वजह, जानिए अनसुनी दास्तान के 2 चैप्टर्स में- अली अबूलाबान का जन्म 1992 में स्टेटन आइलैंड में हुआ था। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने एयरफोर्स जॉइन किया था। कुछ समय बाद उसकी पोस्टिंग ओकिनावा, जापान में हो गई। यहीं उसकी मुलाकात एना मैरी से हुई। साथ समय बिताते हुए दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। साल 2014 में अली ने अचानक एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी और वर्जीनिया चले गए। वहीं दूसरी तरफ एना भी नौकरी छोड़कर फिलीपींस अपने घर लौट गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन एयरफोर्स में काम करते हुए ऑन ड्यूटी अली ने एना पर हाथ उठाया था, जिसके चलते उन दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। इस इंसिडेंट के बाद दोनों अलग हो गए थे। कुछ दिनों बाद जब अली को पता चला कि एना प्रेग्नेंट हैं, तो उसने एना को वर्जीनिया बुलाकर शादी कर ली। 2015 में एना ने बेटी अमीरा को जन्म दिया। सोशल मीडिया से स्टार बने अली अबूलाबन नौकरी न होने पर अली ने 2019 में सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट करना शुरू किया। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर उसका यूजरनेम ‘Jinnkid’ था, जिसमें सेलेब्स की मिमिकरी कर वो जल्द ही पॉपुलर होने लगा। कुछ समय बाद उसने पत्नी एना को भी अपने वीडियोज में दिखाना शुरू कर दिया। जब फैंस उसकी निजी जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे तो वो अपनी शादीशुदा जिंदगी और रोजमर्रा के मुद्दों पर वीडियो बनाने लगा, जिससे वाकई उसे फायदा मिला। पत्नी की बढ़ती पॉपुलैरिटी से जलन महसूस करने लगा था अली साल 2021 में दोनों सैन डिएगो शिफ्ट हो गए और एना ने भी सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे एना की पॉपुलैरिटी बढ़ी, वैसे-वैसे उनकी शादीशुदा जिंदगी में झगड़े भी बढ़ने लगे। इन झगड़ों के गवाह एना और अली के फैंस भी थे। अली अक्सर लाइव स्ट्रीमिंग में पत्नी के साथ झगड़ते हुए उन्हें भद्दी गालियां देता था। एना के करीबियों के अनुसार, अली उनकी पॉपुलैरिटी से जलन महसूस करने लगा और शक्की हो गया। नतीजतन झगड़े इतने बढ़ने लगे कि अली उनके साथ मारपीट करने लगा। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अली, एना पर चीटिंग के आरोप लगाता था। अली को शक था कि एना उसे धोखा दे रही है। एना हर झगड़े के बाद अली से तलाक लेने की बात करती थीं, हालांकि हर बार वो उनसे माफी मांगकर चीजें सुधार लेता था। जब कई बार माफ करने के बाद भी अली का बर्ताव ठीक नहीं हुआ तो एना ने दोस्तों से घरेलु हिंसा की शिकायत की, लेकिन घरेलु मामला समझते हुए उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया जाता था। अली से तलाक लेना चाहती थीं एना अक्टूबर 2021 की बात है, जब अली ने एना को इतनी बेरहमी से पीटा कि उनका कंधा टूट गया। इस हादसे के बाद एना ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। अक्टूबर 2021 में अली स्पियर सैन डिएगो बिल्डिंग की 35वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट छोड़कर मिड बे होटल में जाकर रहने लगा। जबकि एना और उनकी बेटी अमीरा अपार्टमेंट में ही रहते थे। 21 अक्टूबर को इसी अपार्टमेंट में एना और उनके दोस्त की लाश मिली थी। बेटी से कहा था- मैंने मॉमी को चोट पहुंचाई अली द्वारा 911 को किए गए कॉल की मदद से पुलिस अपार्टमेंट पहुंची थी। इसके कुछ ही घंटों के बाद अली को उनकी बेटी अमीरा की स्कूल के रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से ठीक पहले 5 साल की बेटी से कहा था, मैंने मॉमी को चोट पहुंचाई है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद अली ने ये कबूल कर लिया कि पत्नी एना और उनके दोस्त रेबर्न बेरन की हत्या उसने खुद की है। उसके इकबाल-ए-जुर्म के मुताबिक, वो एना से रिश्ते सुधारना चाहता था, लेकिन उसे शक था कि वो उन्हें धोखा दे रही हैं। हत्या से कुछ घंटे पहले अली ने एना के लिए गुलाब और घर का सामान भिजवाया था। कुछ देर बाद एना का क्या रिएक्शन देखने के लिए वो अपार्टमेंट पहुंचा था। वहां पहुंचकर उसने देखा कि भिजवाया गया सारा सामान घर के दरवाजे पर ही पड़ा था। ये देखकर वो डुप्लीकेट चाबियों की मदद से घर में दाखिल हुआ था। अंदर जाकर देखा तो गुलाब के फूल पूरी तरह टूटे पड़े थे। उसने अपार्टमेंट से ही एना को कॉल कर पूछा कि वो कहां हैं, तो जवाब में एना ने कहा कि वो अपार्टमेंट में ही हैं। एना के इस झूठ से अली गुस्से में आपा खो बैठा और पूरे घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसने पत्नी का सामान फेंक दिया और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। एना के झूठ से उसका शक सच में तब्दील होने लगा था। इस शक को और पुख्ता करने के लिए उसने जासूसी कर उसे रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। पत्नी की जासूसी करने के बाद की हत्या अली ने बेटी अमीरा के आईपैड में एक ऐसी एप डाउनलोड कर दी, जिससे वो होटल रूम में बैठे-बैठे भी घर की आवाजें सुन सकता था। एप डाउनलोड करते ही वो घर से निकलकर होटल आ गया और एप खोलकर आवाजें सुनने लगा। कुछ देर बाद जब एना घर लौटीं, तो घर की हालत देख उन्होंने अपने दोस्त को कॉल कर कहा कि अली ने घर में तोड़फोड़ की है। उन्हें बेटी के घर लौटने से पहले घर की हालत ठीक करनी पड़ेगी। एना ने दोस्त से कहा कि वो उनकी बेटी को स्कूल से पिक कर ले। साथ ही ये भी कहा कि वो जल्द ही अली के खिलाफ कोर्ट से रिस्ट्रेनिंग ऑर्डर लेंगी। एना की ये सारी बातें अली अपने होटल रूम से सुन रहा था। मौत से पहले एना ने दोस्त को घर बुलाया था कुछ देर बार एना ने फिर एक कॉल किया। वो कॉल उन्होंने अपने दोस्त रेबर्न बेरन को किया था। एना ने उनसे कहा कि वो घर आकर उनकी मदद कर दें। जैसे ही एना ने रेबर्न को घर बुलाया, वैसे ही अली का गुस्सा और बढ़ गया, क्योंकि उसे याद था कि कई मौकों पर रेबर्न उनके सामने ही पत्नी एना से फ्लर्ट कर चुका था। उसने मान लिया कि वो दोनों मिलकर उन्हें धोखा दे रहे हैं। वो तुरंत गन लेकर अपार्टमेंट के लिए रवाना हो गया। अपार्टमेंट पहुंचते ही अली ने एना और रेबर्न को काउच पर देखा और चिल्लाना शुरू कर दिया। दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिस बीच अली ने अपने पॉकेट से गन निकालकर उनके सिर पर शूट कर दिया। एना ने तुरंत दम तोड़ दिया। रेबर्न ने चीखना शुरू किया तो अली ने उन पर भी कई बार शूट किया, जिससे उनकी भी मौत हो गई। सुनवाई के दौरान उसने अपने बचाव में कहा कि उसने पत्नी और उसके दोस्त को शूट करने के तुरंत बाद 911 को कॉल किया था। क्योंकि वो उन्हें बचाना चाहता था। जबकि पुलिस जांच के अनुसार, अली ने कत्ल करने के तुरंत बाद अपनी मां को कॉल कर हत्या की जानकारी दी और लाशों की तस्वीरें भेजीं। अपार्टमेंट कॉरिडॉर के सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी आवाजें रिकॉर्ड हुई थीं। फुटेज के अनुसार, अली ने 5 बार शूट किया था और उसके ठीक बाद मां को कॉल कर इसकी जानकारी दी थी। सुनवाई के दौरान भी अली की मां ने कबूला कि हत्या के तुरंत बाद उन्हें फोटो भेजी गई थीं, जिन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया था। अली की मां ने उनके बचाव में कहा कि जब वो महज 15 साल की थीं, तब अली का जन्म हुआ था। इसके बाद उन्होंने शादी की और उन्हें कुछ सालों में 2 और बच्चे हुए। अली के पिता उसके लिए बेहद सख्त थे और उसे काफी मारते-पीटते थे। घर में आए दिन होते लड़ाई-झगड़ों का बुरा असर अली पर पड़ा था। उसका बर्ताव बाकी बच्चों से काफी अलग था। वो जिद्दी और चिढ़चिढ़ा था। 17 साल की उम्र में अली को ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) था, जिसका इलाज भी चला था। मां ने बताया कि जब उसकी एयरफोर्स में भर्ती हुई तो परिवार खुश था कि अब उसकी जिंदगी सामान्य होगी। डबल मर्डर केस की सुनवाई के दौरान अली के डॉक्टर्स ने बताया था कि साल 2021 में कई बार ब्रेकडाउन होने पर अली ने मेडिकल मदद मांगी थी, लेकिन उन्हें सही असिस्टेंस नहीं दिया गया। उम्रकैद की सजा सुनकर तालियां बजा रहा था अली सभी दलीलों के बावजूद जून 2021 में अली को दोहरे हत्याकांड का दोषी मानते हुए उम्रकैद सुनाई गई। इस दौरान अली लगातार अपशब्द कहते हुए तालियां बजा रहा था। अली ने फैसला सुनाने वाले जज से भी अपशब्द कहे थे। फैसला में जज ने ये भी कहा कि उनके मामले में पैरोल की कोई गुंजाइश नहीं होगी। फरवरी 2025 में अली ने उम्रकैद की सजा में थोड़ी रियायत की मांग की है। अली की जिंदगी और इस दोहरे हत्याकांड पर साल 2024 में डॉक्यूमेंट्री ‘टिक टॉक मर्डर’ रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में वो फुटेज भी शामिल किए गए हैं, जिसमें अली लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एना को भद्दी गालियां देता नजर आ रहा है। फिल्मी सितारों और मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों की ये अनसुनी दास्तान भी पढ़िए- मॉडल इशप्रीत कौर हत्याकांड:बॉयफ्रेंड ने बंदूक अड़ाकर फांसी पर लटकाया, हत्या से पहले ड्रग्स देकर करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराई जुलाई 2024 में इशप्रीत अपनी दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन फिर कभी लौटी ही नहीं। अगले दिन पुलिस ने उनके परिवार को कॉल कर खबर दी कि उनकी बेटी एक कमरे में मृत मिली हैं। कमरे में एक लोडेड पिस्तौल और बॉयफ्रेंड भी मृत मिला है। पूरी खबर पढ़िए… पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली:नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा नायाब नदीम, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles