टेलीप्रॉम्टर खराब हुआ तो ट्रम्प नाराज हुए:कहा- इसे चलाने वाले की खैर नहीं, UN का जवाब- ट्रम्प की टीम ही चला रही थी

0
9

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को UN महासभा को संबोधित किया। भाषण शुरू होने से पहले ही उनका टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया है। इस पर ट्रम्प ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा- टेलीप्रॉम्प्टर खराब है तो क्या, इससे दिल से बोलने का मौका मिलता है। लेकिन जो इसे चला रहा है, वो मुश्किल में है। UN के एक अधिकारी ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया कि ट्रम्प का टेलीप्रॉम्प्टर UN नहीं, बल्कि व्हाइट हाउस की टीम चला रही थी। ट्रम्प के भाषण के बाद UN महासभा की अध्यक्ष एनालेना बेयरबॉक ने कहा- हमें कई सवाल मिल रहे हैं, लेकिन चिंता न करें, UN के टेलीप्रॉम्प्टर बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं।
खराब एस्केलेटर पर भी ट्रम्प नाराज ट्रम्प ने आगे कहा कि अमेरिकी फंडिंग में कटौती और चीन से समय पर फंड न मिलने की वजह से यूएन की आर्थिक स्थिति खराब है। उन्होंने आगे कहा कि वे जब यूएन में बोलने के लिए आ रहे थे, तो इसकी स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) भी खराब थी। मेलेनिया फिट हैं, इसलिए बच गईं। मुझे तो डर था कि गिर न जाएं।
ट्रम्प बोले- टेक्निकल खामियों से भाषण रोचक हो गया ट्रम्प ने भाषण के बाद ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा- पोडियम तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया था और भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया था। इन टेक्निकल खामियों ने उनके भाषण को इंट्रेस्टिंग बना दिया। UN के इक्विपमेंट थोड़े पुराने हो गए हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि उनका भाषण बहुत अच्छा रहा और इसे लोगों ने खूब सराहा। एनर्जी और अवैध प्रवासी जैसे मुद्दे चर्चा का हिस्सा रहे। UN इन मुद्दों को उठाने के लिए सबसे सही जगह थी। ट्रम्प ने सबसे ज्यादा देर दिया भाषण UNGA में नेताओं को बोलने के लिए 15 मिनट की समय-सीमा दी जाती है, लेकिन उन्होंने 56 मिनट बोलकर यह परंपरा तोड़ दी। यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे लंबा भाषण है। संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में सबसे लंबा भाषण 1960 में क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो ने दिया था, जो करीब 269 मिनट (करीब 4.5 घंटे) तक चला था। फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात ने 1974 में डेढ़ घंटे का भाषण दिया था। वहीं, 2009 में लीबिया के पूर्व राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी ने भी 1.5 घंटे से ज्यादा बोला था। ट्रम्प ने फिर भारत-PAK जंग रुकवाने का दावा किया ट्रम्प ने UN में अपने भाषण के दौरान एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की बीच जंग रुकवाने का दावा किया। ट्रम्प ने कहा- दुनिया में जारी 7 जंग रुकवाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी, लेकिन मैंने ये सभी जंग खत्म कराईं। ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों, अमेरिका के आर्थिक हालात, रूस-यूक्रेन जंग, इजराइल-हमास जंग, कार्बन फुट प्रिंट जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ट्रम्प ने UNGA को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति रहते आखिरी बार 2020 में UN को संबोधित किया था। ———————————- यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प फिर बोले- मैंने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाईं:कहा- दुनिया में 7 जंग रोकने की जिम्मेदारी UN की थी; लेकिन यह काम मुझे करना पड़ा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर भारत-पाकिस्तान की बीच जंग रुकवाने का दावा किया। उनके बोलने के लिए 15 मिनट तय थे, लेकिन उन्होंने 55 मिनट तक भाषण दिया। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा (UNGA) को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा- दुनिया में जारी 7 जंग रुकवाने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र की थी, लेकिन मैंने ये सभी जंग खत्म कराईं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here