19.2 C
Bhilai
Thursday, December 19, 2024

टॉप 200 कंपनियों के 388 मालिकों में से आधे इंजीनियर:133 IIT से ग्रेजुएट, 16 IIM से पढ़े: 32 फाउंडर्स ने कॉलेज ड्रॉप किया

साल 2000 या उसके बाद शुरू हुई भारत की सबसे बड़ी 200 कंपनियों के 388 फाउंडर्स में से एक तिहाई से ज्यादा IIT के पढ़े हैं। हुरून इंडिया और IDFC फर्स्ट बैंक की सालाना रिपोर्ट में यह आंकड़े दिए गए हैं। स्टार्ट-अप्स के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले सचिन और बिन्नी बंसल जिस IIT-दिल्ली से पढ़े हैं वहां से सबसे ज्यादा 36 ग्रेजुएट्स इन फाउंडर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा 20 फाउंडर्स IIT बॉम्बे और 19 IIT खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं। स्टडी में बताया गया है कि इन 200 टॉप कंपनियों की वैल्यूएशन बीते साल के मुकाबले 20% बढ़कर 36 लाख करोड़ रुपए हो गई है। ये रकम महाराष्ट्र की जीडीपी के करीब है। इनमें सबसे ज्यादा वैल्यूएशन के साथ डी-मार्ट टॉप पर है। लिस्ट में जोमैटो दूसरे नंबर पर है। एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ी जेप्टो की वैल्यूएशन राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट्स रिटेल चेन डीमार्ट चलाती है। इसकी वैल्यूएशन बीते साल के मुकाबले 44% बढ़ी है। रिटेल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की वैल्यूएशन एक साल में 190% बढ़ी है। स्विगी की वैल्यूएशन भी 52% बढ़ी है। इसी तरह लिस्ट में चौथे नंबर पर मेकमायट्रिप की वैल्यूएशन 168% बढ़ी। IIT-दिल्ली से पढ़े यशीश दहिया की कंपनी पॉलिसी बाजार की वैल्यूएशन 128% बढ़ी। वहीं दसवें नंबर पर नाइका की वैल्यूएशन 30% बढ़ी है। वहीं हर्षिल माथुर और शशांक कुमार IIT रुड़की से पढ़े हैं। रिपोर्ट में जेप्टो के को-फाउंडर कैवल्य वोहरा का जिक्र खास तौर पर किया गया है। कैवल्य वोहरा सिर्फ 21 साल के हैं। उनकी कंपनी की वैल्यूएशन 259% बढ़कर 41,800 करोड़ रुपए हो गई है। ये खबर भी पढ़ें: OpenAI के रिसर्चर सुचिर बालाजी ने सुसाइड किया:1 दिन पहले मुकदमे में नाम दर्ज हुआ; ChatGPT के 3 खतरे बताकर छोड़ी थी कंपनी ‘जब AI कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दायर किए जाने लगे तो मुझे इसके बारे में चिंता होने लगी।’ ये कहना था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फर्म OpenAI के रिसर्चर सुचिर बालाजी का। बीती 26 नवंबर को 26 साल के अमेरिकी भारतीय सुचिर की मौत हो गई है। वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पूरी खबर पढ़िए…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles