टॉम क्रूज संग वन-नाइट स्टैंड को तैयार हैं अमीषा पटेल:बोलीं- उन पर बहुत क्रश है, उनके लिए अपने उसूल भी छोड़ सकती हूं

0
6

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में कहा है कि उन्हें हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज पर बहुत क्रश है और अगर मौका मिले तो वह अपने सिद्धांतों और मूल्यों को त्याग कर उनके साथ वन-नाइट स्टैंड करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाएंगी। रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में अमीषा ने कहा, “मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है। अगर आप उनके साथ कोई पॉडकास्ट करें, तो मुझे भी बुलाएं। मैं हमेशा से टॉम क्रूज की फैन रही हूं। मेरा पेंसिल बॉक्स, मेरी फाइलें और मेरे कमरे का इकलौता पोस्टर हमेशा उनका ही रहा है। वह हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं। मैं हमेशा मजाक में कहती हूं कि मैं उनके लिए अपने उसूलों को छोड़ दूंगी। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां, जरूर करुंगी।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया हो। 2023 में, उन्होंने यह भी कहा था कि वह उनके साथ काम करना चाहती हैं। एक रेड कार्पेट इवेंट में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वह किसी कलाकार की जगह ले सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की जगह लेना चाहेंगी जिसने किसी फिल्म में टॉम क्रूज के साथ काम किया हो। वहीं, पॉडकास्ट में, अमीषा ने शादी के विचार पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं शादी के लिए तैयार हूं, बशर्ते मुझे कोई योग्य व्यक्ति मिल जाए। कहते हैं, ‘जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है।’ जो व्यक्ति मुझे हर मुश्किल से निकाल ले और मेरे दिल को छू जाए, वही मेरा लाइफ पार्टनर होगा। मुझे आज भी कई संपन्न परिवारों से प्रस्ताव मिलते हैं।” बता दें कि अमीषा पटेल ने 2000 में फिल्म “कहो ना… प्यार है” से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने “बद्री” (2000) और “गदर: एक प्रेम कथा” (2001) जैसी फिल्मों में काम किया। “हमराज” और “क्या यही प्यार है” (2002) जैसी हिट फिल्मों के बाद, उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए। उन्होंने “हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड” (2007), “भूल भुलैया” (2007) और “रेस 2” (2013) जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए। वहीं, उन्होंने 2023 में “गदर 2” के साथ वापसी की, जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here