ट्रम्प का दावा- ईरान-इजराइल समझौता होगा:भारत-पाकिस्तान संघर्ष मैंने रुकवाया; इजराइल ने ईरानी मिसाइल ठिकाने पर हमला किया

0
14

ईरान और इजराइल के बीच बीते 65 घंटे से लड़ाई जारी है। इजराइल ने आज फिर पश्चिमी ईरान में मिसाइल ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। दोनों देशों लगातार एक दूसरे की राजधानी को निशाना बना रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दावा किया कि दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौता होगा। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने में फिर से अपनी भूमिका का जिक्र किया। ट्रम्प ने लिखा, ‘इजराइल और ईरान को डील करनी चाहिए, और डील होगी, जैसी मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच करवाई थी। मैंने सर्बिया और कोसोवो, मिस्र और इथियोपिया सहित कई देशों के बीच टकराव रोका। मैं बहुत कुछ करता हूं, लेकिन क्रेडिट नहीं मिलता। हालांकि, ठीक है, लोग समझते हैं।’ इजराइली हमले में अब तक करीब 128 से ज्यादा ईरानी मारे जा चुके हैं, जिसमें 14 परमाणु वैज्ञानिक और कई मिलिट्री कमांडर शामिल हैं। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, ईरान ने भी इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी। इनमें से कई मिसाइलें अलग-अलग शहरों में गिरी, जिससे 14 इजराइली मारे गए और 380 घायल हो गए। ईरान का दावा है कि उसने अब तक 44 इजराइली ड्रोन और क्वाडकॉप्टर को मार गिराया गया है। ईरान के तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी पर हमला… इजराइल-ईरान संघर्ष की फुटेज… इजराइल-ईरान संघर्ष के 65 घंटे, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें 1. इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था। 2. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 14 वैज्ञानिक, 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए। 3. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। सैकड़ों मिसाइलें दागीं। 4. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया। 5. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी। 6. ट्रम्प ने धमकी दी, कहा- ईरान परमाणु समझौता करे वरना बड़ा हमला होगा। 7. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया। 8. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया। 9. इजराइल में 14 की मौत। 7 सैनिक समेत 380 लोग घायल। 10. ईरान और अमेरिका के बीच शनिवार को न्यूक्लियर वार्ता रद्द हो गई। इजराइल-ईरान टकराव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- 1. इजराइली हमले में 138 ईरानियों की मौत: रक्षा मंत्री की धमकी- तेहरान जला देंगे 2. ईरान पर फिर इजराइली एयरस्ट्राइक शुरू: दोबारा न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले 3. ईरान के पास तीन गुना सैनिक, इजराइल फिर भी भारी; जंग हुई तो कौन जीतेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here