ट्रम्प टाइम मैगजीन के कवर पर अपनी तस्वीर देखकर नाराज:कहा- मेरे सिर के बाल गायब कर दिए, कुछ अजीब चीज रख दी

0
4

डोनाल्ड ट्रम्प ने टाइम मैगजीन के कवर पर अपनी तस्वीर को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे अब तक की सबसे खराब तस्वीर करार दिया। ट्रम्प ने अपनी नाराजगी ट्रुथ सोशल पर जताई और कहा कि टाइम ने उनके बारे में अच्छा लेख लिखा है, लेकिन अब तक की शायद सबसे खराब तस्वीर लगाई है। ट्रम्प ने आगे लिखा है कि तस्वीर में उनके बाल ‘गायब’ कर दिए गए हैं और उनके सिर के ऊपर एक तैरती हुई अजीब सी चीज रख दी गई है जो एक छोटे से ताज जैसी दिखती है। यह बहुत अजीब है। ट्रम्प ने कहा- मुझे नीचे के कोणों से तस्वीरें लेना कभी पसंद नहीं आया, लेकिन यह एक बहुत खराब तस्वीर है और इसे बताना जरूरी है। ताकि वे जाने सकें कि वे क्या कर रहे हैं। तस्वीर को ट्रम्प की जीत के तौर पर दिखाया टाइम मैगजीन के कवर पर लगी तस्वीर में राष्ट्रपति ट्रम्प आत्मविश्वास से आगे देखते हुए दिख रहे हैं और इसका शीर्षक है- हिज ट्रियम्फ यानी कि उनकी विजय। इस स्टोरी को एरिक कॉर्टलेसा ने लिखा है। इसे मिडिल ईस्ट में ट्रम्प की जीत के तौर पर दिखाया गया है। टाइम ने गाजा जंग रोकने पर ट्रम्प की तारीफ की टाइम ने स्टोरी में लिखा है कि ट्रम्प का हमेशा से मानना रहा है कि ‘द आर्ट ऑफ द डील’ (समझौते की कला) से किसी भी मुश्किल को हल किया जा सकता है। वे 1987 में इस नाम से एक बुक भी लिख चुके हैं। ट्रम्प का पक्का यकीन है कि हर संघर्ष चाहे वह कितना भी जटिल क्यों न हो उसे बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। ट्रम्प ने इसे व्यापार और फिर राजनीति में आजमाया है। इसलिए, जब उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के कठिन चीजों में से एक इजराइल और हमास के बीच गाजा जंग को खत्म करने पर ध्यान लगाया तो उन्होंने इसके लिए किसी राजनयिक या जनरल की मदद नहीं ली। ट्रम्प ने इसके बजाय इसके बजाय, ऐसे दो लोगों को चुना जो उनकी भाषा बोलते थे। पहले स्टीव विटकोफ, जो एक रियल एस्टेट डेवलपर से खास दूत बने। और दूसरे जेरेड कुशनर, उनके दामाद जिनकी मिडिल ईस्ट में बहुत पैठ है। टाइम ने लिखा है कि यह इजराइल-हमास समझौता ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि बन सकती है। यह मिडिल ईस्ट के लिए भी एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। ट्रम्प ने पहले भी तस्वीर को लेकर नाराजगी जता चुके यह पहली बार नहीं है जब ट्रम्प ने अपनी तस्वीर पर नाराजगी जताई है। इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके है। इसी साल 24 मार्च को अमेरिका के कोलोराडो राज्य की विधानसभा में लगी अपनी पेंटिंग पर नाराजगी जताई थी। ट्रम्प ने नाराजगी जताते हुए कहा था- कोई भी इंसान अपनी खराब तस्वीर या पेंटिंग पसंद नहीं करता। लेकिन कोलोराडो की राजधानी में राज्यपाल के आदेश पर मेरी जो तस्वीर लगाई गई है, उसे जानबूझकर बिगाड़ा गया है। यह बाकी सभी राष्ट्रपतियों की तस्वीर से भी बुरी है। इतनी घटिया तस्वीर शायद मैंने कभी नहीं देखी थी। ट्रम्प की नाराजगी के बाद कोलोराडो के गवर्नर इस तस्वीर को हटाने का आदेश दिया था। —————————————– यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बोले- भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे:PAK पीएम से पूछा- ऐसा है न; इटली की पीएम मेलोनी से कहा- आप खूबसूरत हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ देखते हुए पूछा- ऐसा है न? यहां पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here