ट्रम्प बोले- NATO एयरस्पेस में रूसी विमान घुसें तो मारें:यूक्रेन अपनी खोई जमीन वापस ले सकता है; यूरोपीय देश रूसी तेल-गैस नहीं खरीदें

0
11

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर रूसी विमान, NATO देशों के एयरस्पेस में घुसते हैं तो उन्हें मार गिराया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि यूक्रेन, NATO और यूरोप की मदद से रूस से सारा कब्जा किया इलाका वापस ले सकता है। ट्रम्प ने यह बयान मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की 80वीं बैठक के दौरान दिया। ट्रम्प ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि रूस की अर्थव्यवस्था इस समय बेहद खराब हालत में है। यूक्रेन एक बड़ी सेना को रोकने में अच्छा काम कर रहा है। यह जंग जल्दी खत्म हो जानी चाहिए थी, लेकिन साढ़े तीन साल से चल रही है। इससे रूस की छवि खराब हो रही है। जेलेंस्की बोले- ट्रम्प का बयान गेम चेंजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेंस्की ने भी सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका से रूस पर और दबाव डालने की मांग की। ट्रम्प के जमीन वापस लेने के बयान को गेम चेंजर भी कहा। हालांकि, ट्रम्प का यह बयान उनके पुराने बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन को रूस को कुछ इलाकों पर समझौता करना पड़ेगा। ट्रम्प बोले- यूरोपीय देश रूसी तेल-गैस खरीदना बंद करें UN महासभा को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने यूरोपीय देशों से अपील की कि वे रूस से तेल-गैस खरीदना पूरी तरह बंद करें। उन्होंने कहा कि NATO देश खुद ही युद्ध को फंड कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि तीन साल से ज्यादा चले युद्ध ने मॉस्को को ‘पेपर टाइगर’ (कागजी शेर) बना दिया है। उनके मुताबिक यह लड़ाई दिखाती है कि खराब नेतृत्व एक देश को कैसे कमजोर कर सकता है। अगर मॉस्को समझौते को तैयार नहीं होता तो अमेरिका कड़े टैरिफ लगाने के लिए तैयार है। 13 अगस्त: ट्रम्प बोले- रूस-यूक्रेन को जमीन अदला-बदली करनी होगी, तभी जंग खत्म होगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी। बैठक का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के रास्ते तलाशना था। बैठक में ट्रम्प ने कहा था कि इस जंग को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को जमीन की अदला-बदली करनी पड़ सकती है। जेलेंस्की ने बैठक के दौरान कहा था कि पुतिन धोखा दे रहे हैं। वे यह दिखावा कर रहे हैं कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा हैं और ये कारगर नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें… ……………………. ट्रम्प के पहुंचते ही खराब हुआ एस्केलेटर: भाषण से पहले टेलिप्रॉम्प्टर बंद, रूसी राजदूत ने मोबाइल से VIDEO बनाया; UN में रोचक मोमेंट्स अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 23 सितंबर को UN महासभा को संबोधित किया। ट्रम्प जब भाषण देने UN हॉल में जा रहे थे, तभी एस्केलेटर बंद हो गया। इसके बाद जब उन्होंने भाषण की शुरुआत की तो टेलिप्रॉम्प्टर खराब हो गया। भाषण के दौरान एक रोचक मोमेंट तब आया जब रूसी डिप्लोमैट्स मोबाइल में ट्रम्प के भाषण का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here