अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से कहा कि अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सेना का इस्तेमाल करना पड़े तो करो। लंदन में गुरुवार को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा कि अवैध लोग देश को अंदर से बर्बाद करते हैं। गाजा में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के मुद्दे पर दोनों में सहमति नहीं बनी। स्टार्मर ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन सबसे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमलों को गलत बताया और कहा कि शांति चाहने वाले ऐसे काम नहीं करते। ट्रम्प ने भी पुतिन पर गुस्सा जताया और कहा कि उन्होंने मुझे बहुत निराश किया। स्टार्मर ने गाजा में शांति की अपील की, लेकिन ट्रम्प ने फिलिस्तीन को मान्यता देने से इनकार कर दिया। ट्रम्प ने ब्रिटेन में बोलने की आजादी की चिंता जताते हुए कहा कि “ब्रिटेन में स्वतंत्रता की परंपराएं” बनी रहनी चाहिए। दोनों ने एक बड़े टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट समझौते पर साइन किए। ट्रम्प ने कहा कि यह “नई तकनीकी क्रांति” लाएगा। उन्होंने मई में हुए अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौते की तारीफ की और स्टार्मर को “बढ़िया डील करने वाला” बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस से ABC न्यूज चैनल को बाहर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ट्रम्प ने ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल ABC को बाहर कर दिया। इसके पीछे जगह की कमी कारण बताया गया है। कुछ दिन पहले ABC के पत्रकार जॉन लियोन्स और ट्रम्प के बीच वॉशिंगटन में बहस हो गई थी। ABC ने कहा कि उन्हें नहीं बताया गया कि लियोन्स के सवालों की वजह से ऐसा हुआ। दरअसल, लियोन्स ने ट्रम्प से पूछा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी कमाई कितनी बढ़ी है। ट्रम्प को यह सवाल पसंद नहीं आया। उन्होंने गुस्से में कहा- तुम ऑस्ट्रेलिया को नुकसान पहुंचा रहे हो। ट्रम्प ने लियोन्स को चुप रहने को कहा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज से इसकी शिकायत करने की धमकी दी। ट्रम्प ने कहा कि उनका बिजनेस उनके बच्चे देखते हैं। लियोन्स ABC के शो ‘फोर कॉर्नर्स’ के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका सवाल जायज था, क्योंकि राष्ट्रपति का इतने सारे बिजनेस में होना सही है या नहीं, यह पूछना जरूरी है। ट्रम्प की टीम ने सोशल मीडिया पर लियोन्स को “विदेशी फेक न्यूज वाला” कहा। फिर भी ABC ने बताया कि उन्हें व्हाइट हाउस में जाने की इजाजत है। ABC के न्यूज डायरेक्टर जस्टिन स्टीवेंस ने लियोन्स का समर्थन करते हुए कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन पत्रकार हैं। उनका काम मुश्किल सवाल पूछना है।
