मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन-22177 में जनरल कोच के शौचालय में आपत्तिजनक संदेश लिखा था। भुसावल और इटारसी में जांच की गई। इसके चलते ट्रेन पौन घंटे देरी से जबलपुर पहुंची। यहां भी उसका एक-एक डिब्बा जांचा गया। यात्रियों से भी पूछताछ की गई।
