एनआईसी द्वारा तैयार एम परिवहन एप का नया वर्जन केरल और ओड़िशा के बाद अब छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। इस एप के सिटिजन सेंटिनल (ट्रैफिक पहरी) पर अब कोई भी आम नागरिक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों की फोटो खींचकर भेज सकता है।
