भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र में गुरुवार को अभियान स्वास्थ्यवर्धन जारी रहा। 48 दलों ने 715 घरों का सर्वे कर 2087 नागरिकों की विभिन्न जांचें की। इसमें रक्तचाप के 133 एवं मधुमेह के 64 मरीजों का चिन्हांकन किया। इन्हें हेल्थकार्ड देकर आगे की जांच के लिए रेफर किया गया।
