डिंडौरी जिले में हाथियों ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार को हाथियों ने दो ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए टीम सक्रिय कर दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है। हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए घरों के ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई