भोपाल के बीएमएचआरसी में नेत्र विज्ञान विभाग की डॉ. हेमलता यादव ने कार्बाइड फटाखों के उपयोग पर चेतावनी जारी की है। ये फटाखे आंखों के लिए बेहद खतरनाक हैं और स्थायी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पानी डालने या लाइटर जलाने पर गैस का दबाव अचानक रिलीज होता है, जिससे फटाखा फट सकता है और आंखों पर सीधे चोट लग सकती है।