महिला ने अपने पति को जगाया और दरवाजा खोला। उसी समय आरोपित कृष्णा पंडो घर के अन्दर घुस गया। परछी में रखे टांगी से पुरुषोत्तम के गले में दो-तीन बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव से ही आरोपित को हिरासत में लेकर पूछता शुरू की तो उसने रंजिश पर पुरुषोत्तम की हत्या करना स्वीकार कर लिया।