25.1 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

तातापानी महोत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने बांधा समां:बलरामपुर में 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तातापानी महोत्सव की शुरुआत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई। तीन दिवसीय इस महोत्सव के पहले दिन छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की भव्य झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायिका गरिमा दिवाकर और स्वर्णा दिवाकर ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। उन्होंने हरेली गीत, राउत नाचा और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुलिस अधीक्षक वैभव रमनलाल बैंकर और जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महोत्सव के समापन दिवस 16 जनवरी को भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह की प्रस्तुति होगी। साथ ही भिलाई का प्रसिद्ध इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी अपनी कला का प्रदर्शन करेगा। तातापानी महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने और बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पहले से प्रसिद्ध है और यह महोत्सव पर्यटन को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाता है। इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles