टॉप न्यूज़ तानसेन समारोह से पहले शहर में होंगीं दो बड़ी संगीत सभाएं By - November 7, 2024 0 152 FacebookTwitterPinterestWhatsApp यूनेस्को से सिटी आफ म्यूजिक का दर्जा मिलने के साथ ही इस साल तानसेन समारोह का 100वां आयोजन होने जा रहा है। समारोह की परंपरा के अनुसार इसमें स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति देने का मौका मिलता है, लेकिन इनकी संख्या गिनी-चुनी होती है।