टॉप न्यूज़ तेल-तिलहन बाजार: प्रदेश की मंडियों में मंगलवार से दीपावली अवकाश, सोयाबीन के दामों में करीब 50-75 रुपये की गिरावट By - October 28, 2024 0 106 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सोया तेल इंदौर बढ़कर 1275-1280 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। वहीं मूंगफली तेल में भी लोकल के साथ ही नमकीन निर्माताओं की जोरदार लेवाली रहने से भाव में तेजी रही। मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये उछलकर 1550-1560 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।