टॉप न्यूज़ थ्रेसर से मिसाई करते ट्रैक्टर में लगी आग By - December 1, 2024 0 49 FacebookTwitterPinterestWhatsApp किसान का लगभग एक एकड़ का धान की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग पर यदि समय रहते काबू नहीं पाया गया होता तोर किसान का कोठार में रखा लगभग चार एकड़ का धान की फसल नहीं बच पाता। इस आगजनी में किसान देवप्रसाद कश्यप का ट्रैक्टर इंजन जल गया।