दावा: ब्राइड ने शाहरुख संग डांस करने से किया इनकार:जुबान केसरी बुलवाने के लिए एक्टर के पीछे पड़ी दुल्हन, जानिए क्या है सच्चाई

0
2

हाल ही में शाहरुख खान दिल्ली की एक हाई-प्रोफाइल शादी का हिस्सा बने थे। इस हाई प्रोफाइल शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उनमें से एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा था कि दुल्हन ने किंग खान के साथ डांस करने से मना कर दिया था। हालांकि, इस दावे के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, एक्स पर पोस्ट किए वीडियो में नजर आता है कि शाहरुख स्टेज पर पठान के गाने चलैया पर डांस कर रहे हैं, जबकि दुल्हन पास में खड़ी है। वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया- ‘शाहरुख खान ने पैसों के लिए किसी अरबपति की शादी में डांस किया और यहां तक ​​कि ब्राइड ने भी उनके साथ डांस करने से इनकार कर दिया।’ हालांकि, इस क्लिप की सच्चाई कुछ और है। एक्स पर क्लिप को क्रॉप करके पोस्ट किया गया है। ओरिजनल वीडियो में, शाहरुख और दूल्हा साथ में फिल्म पठान के गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं। दुल्हा एक्टर के स्टेप्स को मैच करने की कोशिश कर रहा है, जबकि दुल्हन दोनों के बीच खड़ी होकर डांस को एंजॉय कर रही है। वहीं, शाहरुख से जुड़ा एक और वीडियो वायरल है, जो कि किसी दूसरी शादी का है। इस वीडियो में शाहरुख दुल्हन की डिमांड की वजह से थोड़ी असहज स्थिति में नजर आ रहे हैं। दरअसल, ब्राइड ने अचानक से एक्टर से उनके विमल पान मसाला एड की फेमस टैगलाइन ‘बोलो जुबान केसरी’ बोलने को कहा। दुल्हन की इस डिमांड पर शाहरुख ने स्थिति संभालते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने मजाक में कहा-‘एक बार बिजनेस वाले के साथ काम कर लो, तो वो तुम्हें कभी भूलने नहीं देते।’ फिर उन्होंने दुल्हन को रोकने की कोशिश करते हुए कहा- ‘भगवान तुम्हारा भला करे, अच्छे काम करती रहो, लेकिन क्या मुझे यहां सचमुच जुबान केसरी कहना चाहिए?’ जब दुल्हन ने जिद की और एक बार कहने को कहा, तो शाहरुख ने जवाब दिया- ‘अरे नहीं, अब ये बैन हो गया है। ऐसी बातें मत करो, तुम मुझे भी बैन करवा दोगी। बस यहीं चुप रहो।’ फिर भी जब दुल्हन ने अपनी जिद जारी रखी, तो शाहरुख ने मजाक करते हुए पूछा- ‘तुम मेरी फैन हो या विमल की?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here