दिबाकर बनर्जी की ‘तीस’ नहीं हो पाई थी रिलीज:डायरेक्टर बोले- नेटफ्लिक्स ने मना कर दिया था, उस वक्त काफी डिप्रेशन हो गया था

0
36

डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म तीस इस साल धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात की। दिबाकर ने कहा कि नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया था, जिसके कारण उन्हें काफी डिप्रेशन हो गया था। इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा था। दिबाकर की मानें तो अब वह फिल्म के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ढूंढ़ रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई नहीं मिला है। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में दिबाकर बनर्जी से पूछा गया कि जब नेटफ्लिक्स ने फिल्म तीस की रिलीज रोक दी थी, तो उन्हें कैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा, ‘जब नेटफ्लिक्स ने मेरी फिल्म तीस को रिलीज करने से मना कर दिया था, तब मैं काफी चिड़चिड़ा हो गया था। डिप्रेशन में तो रहता ही था, और साथ ही मुझे गुस्सा भी बहुत आता था। इसका असर मेरी असल जिंदगी पर भी पड़ा। मेरी दोनों बेटियां कहती थीं, ‘पापा, तुम हमेशा गुस्से में रहते हो।’ इसके बाद मैंने थेरेपी शुरू की और फिर मैं ठीक हो गया। दिबाकर ने कहा, ‘जब तीस फिल्म बन रही थी, तब खुद नेटफ्लिक्स ने इसमें हमारी मदद की थी। उनकी तरफ से कोई बड़ी समस्या नहीं आई थी। लेकिन हां, कास्टिंग और फिल्म में कुछ बदलाव को लेकर कुछ बहस जरूर हुई थी। हालांकि, वह मामला भी सुलझ गया था। लेकिन फिर अचानक नेटफ्लिक्स की पूरी टीम बदल गई, और जैसा कि कॉर्पोरेट में अक्सर होता है, पिछली टीम के सभी फैसले या तो बदल दिए जाते हैं या फिर स्थगित कर दिए जाते हैं।’ दिबाकर ने कहा, मैंने हार नहीं मानी है और अब मुझे लड़ाई करना मजेदार लगता है। जब तक मैं खुद को पागल और अंधा नहीं समझूंगा, तब तक मैं यह नहीं देख पाऊंगा कि मैं समाज का हिस्सा हूं। मेरा काम बस फिल्म को कम पैसे में बनाना है और फिर निकल जाना है।’ फिल्म तीस में मनीषा कोइराला, दिव्या दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरैशी, शशांक अरोड़ा, जोया हुसैन जैसे स्टार्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here