सिंगर दलेर मेहंदी ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के स्टारडम के बारे में बात की है। उन्होंने यह खुलासा भी किया है कि वे दिलजीत से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए अपने बाल कटवा लिए थे। उनके इस एक्शन पर दलेर मेहंदी ने कहा- वो तो कहता था कि कभी पगड़ी नहीं उतारेगा तो बाल क्यों कटवा लिए। वो खुद को बहुत बड़ा भक्त बताता था। मुझे नहीं लगता है कि उसे ऐसा करना चाहिए था। मेरी खुद की एक बड़ी फिल्म आ रही है और मैं अपनी पगड़ी रख रहा हूं। दलेर मेहंदी बोले- घर पर चमकीला के गाने को गाने की इजाजत नहीं थी
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में दलेर मेहंदी से पूछा गया कि क्या उन्हें सिंगर चमकीला की सफलता की कहानियां याद हैं। जवाब में उन्होंने कहा- वह मार्केट में एक ट्रेंडी नए सिंगर थे। उन्होंने अपने लिए नाम कमाया, लेकिन उनके 99% गाने डबल मीनिंग वाले थे। पेरेंट्स मुझे घर पर ये गाने गाने की इजाजत नहीं देते थे। फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए दिलजीत ने नहीं कटवाए थे बाल
रेडियो नशा के साथ एक पुराने इंटरव्यू में डायरेक्टर इम्तियाज अली ने क्लियर किया था दिलजीत ने फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए अपने बाल नहीं काटे थे, बल्कि एक विग पहना था। उन्होंने कहा था- मैं उनकी निजी जानकारी साझा नहीं करना चाहूंगा, लेकिन दिलजीत ने विग पहना था। वह विग उनकी पगड़ी की तरह ही थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक बाल की कुर्बानी नहीं दी थी। उन्होंने एक किरदार निभाया था और उन्हें पता था कि चमकीला कैसे दिखता था। इस लिए वो विग के साथ उस किरदार को निभाने में कामयाब रहे। उन्होंने बहुत ईमानदारी से और बहुत अच्छे इरादों के साथ यह लुक अपनाया था। गानों के चलते विवादों में रहे चमकीला
मशहूर फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला अपने अलग तरह के गानों से पॉपुलर हुए थे। गानों की लिरिक्स के चलते वो कई बार विवादों में भी रहे। 8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ उनके बैंड के दो अन्य साथी भी मारे गए थे। उनकी लाइफ पर बनी फिल्म अमर सिंह चमकीला में दिलजीत ने चमकीला का रोल निभाया था। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था।