दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में लगेंगे एयर प्‍यूरिफायर:कर्नाटक में एंटी-हेट स्पीच बिल पास; रिजर्व बैंक में डाटा इंजीनियर की वैकेंसी

0
6

आज टॉप स्टोरी में UPSC इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के रिजल्ट समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में RBI में 93 वैकेंसी समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में हरिमाऊ शक्ति मिलिट्री एक्सरसाइज समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. UPSC ESE का रिजल्ट जारी UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम यानी ESE का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें केंद्र सरकार के ग्रुुप A और B इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए 458 कैंडिडेट्स को रिकमेंड किया गया है। इसके लिए अगस्त 2025 में लिखित परीक्षा हुई थी और उसके बाद अक्टूबर और नवंबर में पर्सनैलिटी टेस्ट लिया गया था। कैंडिडेट्स upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 2. दिल्ली सरकार स्कूलों में लगाएगी एयर प्यूरिफायर बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने स्कूलों में एयर प्यूरिफायर लगाने की घोषणा की है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सरकारी स्कूलों के 10 हजार क्लास रूम्स में एयर प्यूरिफायर्स लगाए जाएंगे। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को फैलाया जाएगा ताकि दिल्ली के स्कूलों के सभी क्लासेस में एयर प्यूरिफायर लगाया जा सके। करेंट अफेयर्स 1. हरिमाऊ शक्ति एक्सरसाइज का समापन 2. BoPS के गठन की घोषणा हुई 3. कर्नाटक में एंटी-हेट स्पीच बिल पास 4. यूट्यूब पर स्ट्रीम होंगे ऑस्कर्स टॉप जॉब्स 1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 62 साल तक के उम्मीदवारों की भर्ती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लेटरल रिक्रूटमेंट के जरिए 93 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लेटरल रिक्रूटमेंट का मतलब है किसी एक्सपर्ट को सीधे उसकी विशेष योग्यता के आधार पर नौकरी दिया जाना। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती फुल टाइम कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए आयोजित एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2026 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 19 दिसंबर 2025 है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 20 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी तय की गई है। रिजल्ट 15 मई 2026 को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक 4. NCERT ने नॉन टीचिंग के 173 पदों पर निकाली भर्ती राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने नॉन टीचिंग के 173 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here