टॉप न्यूज़ दिल्ली नहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण इस राज्य में, यहां के दो जिले नंबर-1 और 2 पर; AQI गंभीर स्तर पर By Krishna - October 22, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दीवाली के बाद प्रदूषण का सबसे बुरा असर इस बार हरियाणा पर पड़ा है। पूरे देश में सबसे खराब हवा की क्वालिटी हरियाणा के जींद और धारूहेड़ा में दर्ज की गई। जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 और धारूहेड़ा का 412 पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है