गुजरात के अंकलेश्वर से 18 लोगों को लेकर अयोध्या जा रहा ट्रैवलर वाहन मंदसौर जिले के शामगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह पलट गया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया है।