दिल्ली में ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट:भीड़ वाले इलाकों में निगरानी, रेलवे स्टेशन में चेकिंग, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग

0
9

दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके से 8 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर जांच की जा रही है। वहीं रायपुर में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। अधिकारी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-प्रतिष्ठानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग की जा रही है। रायपुर एसएसपी लखन पटले ने बताया कि रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है l सभी एजेंसी अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई है l पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, एयरपोर्ट पर निगरानी करने और संदिग्धों पर एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली में बम धमाके की खबर दुखद और चिंताजनक है। इस कठिन समय में सरकार से सवाल पूछे जाएंगे और जवाब देना होगा। आखिर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पहले देखिए ये तस्वीरें- कंट्रोल रूम से नजर पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी डीसीपी/एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी एसपी/डीसीपी खुद निगरानी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं। कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके। सोशल मीडिया पर भी मॉनिटरिंग सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को किसी भी तरह की गलत या भ्रामक खबरें तुरंत रोकने के लिए अलर्ट किया गया है। रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्तों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध वस्तुएं और वाहनों पर निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर जांच करने के लिए कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग- बिलासपुर में सुरक्षा बढ़ी, संदिग्धों की जांच तेज बिलासपुर में संदिग्धों की जांच और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर रहे हैं। सभी संवेदनशील जगहों पर लगातार चेकिंग की जा रही है और संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। दुर्ग भी हाई अलर्ट मोड पर दुर्ग में भी पुलिस ने देर रात जिलेभर में सघन चेकिंग शुरू किया है। दुर्ग और भिलाई के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजार, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की जांच की जा रही है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर वाहनों की सतत चेकिंग जारी है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी थाना और चौकी प्रभारी अपनी टीमों के साथ क्षेत्र में सक्रिय रहकर निगरानी बनाए हुए हैं। जगदलपुर में भी पुलिस जवान बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड समेत रेलवे स्टेशन में जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here