दिवाली से ठीक एक दिन पहले रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। लगातार बिगड़ते हालात के चलते शाम सात बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे यह 296 था। विशेषज्ञों का अनुमान है कि निकट भविष्य में भी हालात में सुधार की संभावना नहीं है।