दिवाली पर महादेव को ऐसे करें प्रसन्न, दूर होंगी धन की समस्या, खुलेंगे समृद्धि के दरवाजे

0
5
कार्तिक मास की अमावस्या की तिथि पर दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। देशभर में बड़े ही उत्साह से दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली वाले दिन हर एक घर में माता लक्ष्मी और श्री गणेश की विधिवत रुप से पूजा की जाती है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। अगर आप इस दिन शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं, तो यह काफी शुभ होता है। दिवाली वाले दिन महादेव की कृपा पाने के लिए सुबह स्नान करने के बाद शिवलिंग पर इन चीजों का अभिषेक करें। आइए आपको बताते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को अभिषेक करें।
मानसिक तनाव दूर होगा
मानसिक तनाव दूर करने के लिए आप शिवलिंग पर गंगाजल या दूध अर्पित करें। ऐसा करने से मानसिक तनाव की समस्या दूर होती है और भगवान शिव की कृपा से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
रुके हुए काम पूरे होंगे
महादेव की कृपा पाने के लए इस दिवाली पर शिवलिंग पर सफेद फूल अर्पित करने चाहिए। जब आप फूल अर्पित करें तो भगवान शिव के मंत्रों का जप करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और व्यक्ति के सारे रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं। बिगड़े काम भी बनने लगते हैं।
आर्थिक तंगी होगी दूर
यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो दीपावली के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल को अर्पित करें। ऐसा करने से आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
संतान सुख की प्राप्ति होती है
अगर आप संतान सुख की प्राप्ति चाहते हैं, तो आप शिवलिंग पर गेहूं अर्पित करें। ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति जल्द ही होती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here