मध्य प्रदेश का उमरिया प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले महुआ के लड्डू के कारण भी चर्चा में है, जो इन दिनों काफी प्रसिद्धि पा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी स्थानीय स्तर पर स्थान उपलब्ध कराया है।महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा महुए के लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिन्हें स्टाल लगाकर आम लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।