टॉप न्यूज़ दीपावली पर बारूदी धुएं से ग्वालियर व जबलपुर रहे सबसे प्रदूषित शहर, भोपाल-इंदौर में भी जहरीली हुई हवा By Krishna - October 21, 2025 0 4 FacebookTwitterPinterestWhatsApp दीपावली पर बारूदी धुएं ने वायु गुणवत्ता का गला घोंट दिया। ग्वालियर व जबलपुर सबसे प्रदूषित शहर रहे। भोपाल व इंदौर की हवा भी जहरीली हो गई। हालात ऐसे बने कि रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक इन शहरों में रहने वालों का दम बारूदी धुएं से घुटता रहा।