दीपिका को मिला हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान:ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं, इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने जताया आभार

0
17

दीपिका पादुकोण को 2026 हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान के लिए चुना गया है। यह सम्मान पाने वाली वो पहली भारतीय हैं। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान मिलने के बाद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ने अपनी स्टोरी में आभार जताया है। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम को मैनेज करने वाली आधिकारिक संगठन ‘हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की तरफ से 2 जुलाई को इंस्टाग्राम पर यह खबर शेयर की गई है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मोशन पिक्चर्स, टेलीविजन, लाइव थियेटर/लाइव परफॉरमेंस, रेडियो, रिकॉर्डिंग और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कैटेगरी में एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल के एक नए ग्रुप को हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वॉक ऑफ फेम चयन पैनल द्वारा हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर सितारे प्राप्त करने के लिए चुना गया है। हमें 2026 के वॉक ऑफ फेम क्लास में आपका स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है!।’ इसके साथ ही उन्होंने हर कैटेगरी के लिए चुन गए आर्टिस्ट का नाम शेयर किया है। दीपिका को मोशन पिक्चर्स कैटेगरी में सम्मान के लिए चुना गया है। इस लिस्ट में दीपिका के अलावा टिमोथी चालमेट, रेचल मैकएडम्स, डेमी मूर, स्टेनली टुची, रामी मालेक और एमिली ब्लंट जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट शामिल हैं। हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कैलिफोर्निया की फेमस टूरिस्ट लोकेशन है। इस फेमस टूरिस्ट लोकेशन पर हर साल भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं। यहां पर अब तक 2813 एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, फिल्ममेकर्स के नाम शामिल हो चुके हैं। बता दें कि दीपिका से पहले भारतीय मूल के एक्टर साबू दस्तगीर को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। साबू को 1960 में स्टार मिला था, जिस वक्त उन्हें ये सम्मान मिला वो अमेरिकी नागरिकता अपना चुके थे। दीपिका का ग्लोबल इम्पैक्ट हॉलीवुड और ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दीपिका की अचीवमेंट्स की बात करें तो साल 2017 में उन्होंने XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2018 में टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। दीपिका को TIME100 अवॉर्ड भी मिल चुका है। दीपिका कतर में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल की ट्रॉफी अनवील करने वाली भी पहली भारतीय थीं। इसके अलावा ग्लोबल ब्रांड्स लुई विटॉन और कार्टियर का भी चेहरा हैं। एक्ट्रेस मां बनने के बाद से पर्दे से गायब है लेकिन जल्द ही वो एटली की AA22xA6 और शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ ‘किंग’ से अपना कमबैक करने जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here