दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लंबित विभागीय जांचों और न्यायालय द्वारा स्थगित किए गए मामलों की स्थिति की समीक्षा की। एसएसपी अग्रवाल ने उन अनुविभागीय प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी, जिनकी विभागीय जांचें निर्धारित समय सीमा में पूरी नहीं हो रही हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जांचों का निराकरण नियमों के अनुरूप और तय समय में किया जाए। इसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। लंबित और स्थगित मामलों में तेजी लाने की तैयारी बैठक में न्यायालय में लंबित और स्थगित मामलों पर भी चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि इन मामलों में स्थगन आदेश हटाने के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत शीघ्र पहल की जाएगी। एसएसपी ने अधिकारियों को ऐसे मामलों में सक्रियता दिखाते हुए न्यायालय से उचित आदेश प्राप्त कर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला विरुद्ध अपराध अनुसंधान इकाई) श्रीमती पद्मश्री तंवर सहित सभी पुलिस अनुविभागों के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में, एसएसपी ने सभी अधिकारियों को लंबित जांचों की साप्ताहिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने और प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।