दुर्ग पासिंग-स्कॉर्पियो ने बाप-बेटी समेत 4 को कुचला…मौत:टक्कर से 20-30 फीट दूर फेंकाया पिता, सड़क पर पड़ी रहीं बेटियां;UP जाते वक्त MP में एक्सीडेंट

0
11

छत्तीसगढ़ के दुर्ग पासिंग तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने MP के रीवा जिले में 2 बच्चियां समेत 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 3 लोग एक ही परिवार के थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक शख्स सड़क से 20-30 फीट दूर जाकर गिरा। मामला गढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में रामनरेश साकेत, रुचि साकेत, रचना साकेत और कमलेश सिंह शामिल हैं। रामनरेश, रुचि और रचना एक ही परिवार के थे। रुचि रामनरेश की बेटी थी, जबकि रचना रामनरेश के भाई की बेटी थी। वहीं हादसे में सुलेखा साकेत और सौम्या साकेत घायल हुए हैं। हादसे से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए… अब जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, 9 नवंबर को सुबह 7 बजे दुर्ग के रहने वाले बृजेंद्र सिंह का साला और साढ़ू का बेटा स्कॉर्पियो लेकर भिलाई से UP के कानपुर के लिए निकले थे। करीब शाम 4 बजे वह रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक हादसे से पहले तीन लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे, जबकि एक व्यक्ति बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मारी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली खंभे से टकराने से खंभा टूटकर रोड किनारे गिर गया। वहीं स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी रोड से बाहर जाकर रुक गई। हादसे में 3 लोगों की लाशें सड़क पर ही दूर-दूर बिखरी पड़ीं थीं, जबकि एक व्यक्ति की लाश एक्सीडेंट स्पॉट से 20-30 फीट दूर उछलकर खेल में जा गिरी। चारों को गंभीर चोटें आई थी, जिससे मौके पर मौत हो गई। गाड़ी छोड़कर भागे दोनों युवक बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो के एयर बैग खुल गए थे, जिसकी वजह से ड्राइवर और साथ में बैठे युवक की जान बच गई। हादसे के बाद दोनों युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। हादसे के बाद तीन शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। हादसे के बाद काफी देर तक रीवा-प्रयागराज हाईवे पर जाम की स्थिति रही। सूचना मिलते ही गढ़ और मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, हादसे में घायलों का हाल जानने कलेक्टर प्रतिभा पाल, कमिश्नर बीएस जामोद और एसपी शैलेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। स्कॉर्पियो दुर्ग पासिंग, कानपुर जा रहे थे भास्कर डिजिटल की टीम ने स्कॉर्पियो (CG07CS7987) के मालिक भिलाई सेक्टर-10 निवासी हादसे के बाद गाड़ी मालिक बृजेंद्र सिंह से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कानपुर में उनके साढ़ू आईसीयू में भर्ती हैं। उनका साल और साढ़ू का बेटा देखने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। एसडीएम संजय जैन ने बताया कि घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार में कई लोगों की मौत की वजह से दुखी परिवार के लोगों में आक्रोश है। DSP प्रतिभा शर्मा ने बताया कि परिजन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आहत हैं। इस वजह से उन्होंने दो बार चक्काजाम किया। पीड़ित परिवार को दी गई सहायता राशि आक्रोशित परिजन ने रविवार रात एक बार फिर 45 मिनट तक चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर SDM संजय जैन, डीएसपी प्रतिभा शर्मा, सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला समेत पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस के माध्यम से दिलवाई गई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। …………………………………………….. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… स्कॉर्पियो ने 4 को कुचला…परिवार की लाशें सड़क पर बिखरीं:रीवा में हुआ हादसा, मृतकों में 3 लोग एक ही परिवार के मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ पासिंग स्कॉर्पियो से यह हादसा हुआ है।हादसे के बाद काफी देर तक रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम की स्थिति रही। घटना गढ़ थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here