दुर्ग पुलिस की प्रतिबंधित टैबलेट नेटवर्क पर कार्रवाई:ऑपरेशन विश्वास में अवैध दवा सप्लाई करने वाले दो और गिरफ्तार, अब तक 7 की गिरफ्तारी

0
5

दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध सप्लाई करने वाले नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अब तक कुल 7 लोग पकड़े जा चुके हैं। मोहन नगर पुलिस ने 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे धमधा नाका मोर्चा पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की से सफेद पॉलिथिन में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित टैबलेटअल्फाजोलम और डायक्लोमिन बरामद हुई। प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री और परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन और मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 626/25, धारा 8, 22, 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। सप्लाई चेन से जुड़े आरोपियों की पुलिस ने की तलाश मामले की विवेचना आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने सप्लाई चेन से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान टीम नागपुर पहुंची, जहां ईतवारी इलाके में न्यू लाइफ मेडिकल के संचालक अशद नोमान से पूछताछ की गई। नोमान ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर के साथ मिलकर प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों, अशद नोमान और शुभम निर्मलकर, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में प्रतिबंधित टैबलेट्स की सप्लाई कर रहा था, और इस कार्रवाई से उनकी सप्लाई चेन लगातार टूट रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं: शुभम निर्मलकर (30 वर्ष), निवासी सिकोला बस्ती, मोहन नगर, दुर्ग। अशद नोमान मुस्ताक हुसैन (42 वर्ष), निवासी सतरंजीपुरा, थाना लकड़गंज, नागपुर (महाराष्ट्र)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here