टॉप न्यूज़ देवास में लोहे के पाइप उतारते समय बस में फैला करंट, दो की मौत By - December 10, 2024 0 55 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हाटपीपल्या-सिद्दीकगंज मार्ग स्थित ग्राम टप्पा में यात्री बस से लोहे के पाइप उतारते समय पाइप ऊपर से निकली बिजली लाइन से टकरा गया। इससे करंट फैला और जिसने पाइप पकड़ रखा था, उस युवक सहित बस का हेल्पर चपेट में आ गए।