दो देशों के राष्‍ट्रपतियों की पत्‍नी रहीं ‘माचेल’ को शांति-पुरस्‍कार:कश्‍मीरी ऑफिसर सिमरन बाला होंगी रिपब्लिक डे परेड लीडर; 23 जनवरी के करेंट अफेयर्स

0
1

नमस्‍कार, आज करेंट अफेयर्स में सबसे बड़ी खबर रहीं इंदिरा गांधी शांति पुरस्‍कार के लिए ग्राका माचेल के नाम की घोषणा और EU और भारत के बीच रक्षा समझौते को मंजूरी मिलने की। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. यूरोपीय यूनियन (EU) ने भारत के साथ रक्षा समझौते को मंजूरी दी 22 जनवरी को यूरोपीय यूनियन (EU) ने भारत के साथ नए रक्षा समझौते यानी सिक्योरिटी एंड डिफेंस एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है। 2. गणतंत्र दिवस परेड में ऑल मेन यूनिट लीड करेंगी सिमरन बाला 26 जनवरी को कर्तव्‍य पथ पर होने वाली 77वीं गणतंत्र दिवस की परेड में CRPF असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला 140 मेल कमांडेड की ऑल-मेन यूनिट को लीड करेंगी। 3. अमेलिया वाल्वरडे भारतीय महिला फुटबॉल टीम की सीनियर कोच बनीं 20 जनवरी को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने कोस्टा रिका की अमेलिया वाल्वरडे को इंडियन सीनियर महिला टीम का मुख्य कोच अपॉइंट करने की घोषणा की। 4. मोजाम्बिक की पूर्व शिक्षामंत्री ग्राका माचेल को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार मोजाम्बिक की सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व शिक्षामंत्री ग्राका माचेल को 2025 के इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है। 21 जनवरी को इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने इसकी घोषणा की। 5. अरावली पर्वत श्रृंखला का कुंभलगढ़ अभयारण्य सेंसिटिव जोन में शामिल 21 जनवरी को पर्यावरण मंत्रालय ने कुंभलगढ़ वन्‍य जीव अभयारण्‍य को इको-सेंसिटिव जोन (ESZ) यानी पर्यावरण के लिए संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया। 6. जोमैटो की पैरेंट कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने रिजाइन किया 21 जनवरी को जोमैटो की पैरेंट कंपनी ‘इटरनल’ के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से रिजाइन कर दिया। 7. NHAI ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन के साथ MoU साइन किया 21 जनवरी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली में कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक MoU साइन किया। 23 जनवरी का इतिहास 1966 – इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला पीएम बनीं 1897 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्‍म हुआ ———————– ये खबर भी पढ़ें… नेपाल चुनावों के लिए भारत ने 60 पिकअप ट्रक भेजे:सुनीता विलियम्‍स NASA से रिटायर, खेलो इंडिया विंटर गेम्‍स शुरू; 22 जनवरी के करेंट अफेयर्स नमस्‍कार, आज करेंट अफेयर्स में सबसे बड़ी खबर रहीं एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स के NASA से रिटायरमेंट और अटल पेंशन योजना को साल 2030-31 तक की मंजूरी। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं…पूरी खबर पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here