बिलासपुर एयरपोर्ट में हवाई सुविधा की विस्तार को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में दो जनहित याचिकाओं पर एकसाथ सुनवाई चल रही है। बुधवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस एके प्रसाद की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान एयरपोर्ट एथारिटी आफ इंडिया की ओर से बताया गया कि, नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करने में अभी दो साल तक का समय लग जाएगा।