‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर भड़के पूर्व नारकोटिक्स अधिकारी:वेब सीरीज में अपनी छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप, मांगा 2 करोड़ का हर्जाना

0
9

पूर्व नारकोटिक्स अधिकारी समीर वानखेड़े ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ और शाहरुख खान के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। यह मामला आर्यन खान से जुड़ी वेब सीरीज में उनकी (वानखेड़े की) छवि के चित्रण को लेकर है। समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट से 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। समीर का कहना है कि यह राशि वह टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए दान करना चाहते हैं। समीर वानखेड़े ने बताया कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का केस किया है। यह केस शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और कुछ अन्य के खिलाफ दायर किया गया है। इसमें उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इन लोगों पर रोक लगाई जाए, नुकसान की भरपाई की जाए और सच्चाई साफ की जाए। उनका कहना है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नाम की वेब सीरीज में एक झूठा और बदनाम करने वाला वीडियो दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। बयान में आगे कहा गया है कि यह सीरीज ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाती है, जिससे जनता का इन कानून एजेंसियों पर भरोसा कम हो जाता है। बयान में यह भी कहा गया है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज के पहले एपिसोड में समीर वानखेड़े से प्रेरित एक किरदार बॉलीवुड पार्टी के बाहर पहुंचता है और उन लोगों को ढूंढ़ता है जो ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here