टॉप न्यूज़ धनतेरस पर जगमग हुआ माता महालक्ष्मी मंदिर, आकाशदीप ने आसमान में बिखेरी रंगबिरंगी छटा By - October 30, 2024 0 118 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धनतेरस के पावन पर्व पर करुणाधाम आश्रम में विश्व शांति और समृद्धि की कामना करते हुए रामधुन की गई एवं 600 आकाशदीप छोड़े गए। रात के समय रंगारंग आतिशबाजी से आधा घंटे तक करुणाधाम आश्रम और आसपास का इलाका रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाता रहा।