टॉप न्यूज़ धनतेरस पर 348 हितग्राहियों को मिला अपना आवास, CM मोहन यादव ने कराया वर्चुअल गृह प्रवेश By Krishna - October 18, 2025 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp PM Awas Yojana: धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के नीमच शहर के 348 हितग्राहियों को 39 करोड़ 26 लाख रुपये के आवास मिले। उन्हें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने वर्चुअल गृह प्रवेश कराया और शुभकामनाएं देते हुए तीन हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया।