धनुष के बेटे यात्रा राजा का लुक इंटरनेट पर वायरल:यूजर्स बोले- नाना रजनीकांत और पिता का परफेक्ट मिश्रण, IFFI 2025 में हुए थे शामिल

0
2

हाल ही में गोवा में आयोजित IFFI 2025 में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म इंडस्ट्री में उनके 50 साल के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान एक्टर के साथ उनकी दोनों बेटियां और उनके बच्चे मौजूद रहे। लेकिन आकर्षण का केंद्र धनुष और ऐश्वर्या के बड़े बेटे यात्रा राजा रहे। यात्रा के लुक्स ने इफ्फी और इंटरनेट दोनों जगह ही सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रजनीकांत पत्नी लता,बेटी ऐश्वर्या, सौंदर्या, और दामाद विशगन वनंगमुडी नजर आते हैं। साथ ही दोनों बेटियों के बच्चे यात्रा राजा, लिंगा, वेद कृष्णा और वीर रजनीकांत वनंगमुडी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस का अब मानना ​​है कि ऐश्वर्या और धनुष के बड़े बेटे यात्रा अपने पिता और नाना के लुक का परफेक्ट मिश्रण हैं। नाना के खास दिन के लिए 19 साल के यात्रा ब्लैक रंग की शर्ट और ट्राउजर पहने दिख रहे हैं। उनके चलने का स्टाइल में भी पिता की झलक दिखाई देती है। एक फैन ने लिखा- ‘धनुष के बेटे यात्रा उनके यंग वर्जन की तरह दिखते हैं। उनका एटीट्यूड थलाइवर जैसा दिख रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बड़े बेटे को देखना आंखों को सुकून देने वाला है। वो रजनी और धनुष दोनों की तरह दिखता है।’ बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष ने साल 2004 में लव मैरिज की थी। दोनों के दो बेटे हैं। बड़े बेटे यात्रा का जन्म 2006 में हुआ था और लिंगा का 2010 में। शादी के 20 साल बाद ऐश्वर्या और धनुष ने तलाक ले लिया था। यात्रा के करियर की बात करें तो उन्होंने इसी साल मई में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here